WCL के बाद भज्जी ने एशिया कप में भी उठाई आवाज़, बोले- 'पाकिस्तान के साथ मैच का इंडियन प्लेयर्स को करना चाहिए बॉयकॉट'

Updated: Wed, Aug 13 2025 14:11 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बॉयकॉट करने वाले हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले भी आवाज़ उठाई है और कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करना चाहिए। एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होना है और इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

भज्जी हाल ही में संपन्न वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) का हिस्सा थे, जहां भारतीय चैंपियन टीम ने ग्रुप चरण और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों वाली भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये फैसला लिया।

हरभजन का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट कर देना चाहिए। हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "उन्हें ये समझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। ये इतना सरल है। मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनके परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहादत हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौटते हैं, उनका इतना बड़ा बलिदान होता है हम सबके लिए। तो ये तो है बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच ना छोड़ सकें।''

Also Read: LIVE Cricket Score

आगे बोलते हुए हरभजन ने कहा, "हमारी सरकार का भी यही रुख है, 'खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते।' ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएं। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। देश हमेशा पहले आता है। हमारी जो भी पहचान है, वो इस देश की वजह से है। चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और देश से बड़ा कोई नहीं है। देश पहले आता है और इसके प्रति हमारे जो कर्तव्य हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए। क्रिकेट मैच न खेलना बहुत ज़रूरी सी चीज़ है देश के सामने।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें