WATCH: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हार्दिक और जस्मिन, MI की टीम IPL सस्पेंशन के बाद घर आई वापस

Updated: Fri, May 09 2025 20:34 IST
Image Source: X

IPL 2025 पर एक हफ्ते के लिए लगे सस्पेंशन के बाद हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जस्मिन वालिया(Jasmin Walia) के साथ मुंबई एयरपोर्ट(Mumbai A irport) पर नजर आए। मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ी, उनके परिवार और स्टाफ भी इसी दौरान एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। MI की टीम पहले धर्मशाला जाने वाली थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर और बढ़ते सुरक्षा खतरे के चलते यात्रा टल गई।

IPL 2025 को लेकर BCCI ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए एक हफ्ते का सस्पेंशन घोषित किया, और इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट पर MI टीम के कई खिलाड़ी नजर आए। हार्दिक पंड्या अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जस्मिन वालिया के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले। हालांकि, पंड्या जहां अपनी कार की ओर बढ़े, वहीं जस्मिन दूसरी ओर जाती दिखीं।

वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम बस एयरपोर्ट के पास खड़ी थी और उसमें से तिलक वर्मा, मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश जैसे खिलाड़ी अपने पार्टनर्स और बच्चों के साथ उतरते नजर आए। MI को 11 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलना था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद वहां का एयरपोर्ट सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

पहले प्लान था कि मैच को मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन बाद में फैसला लिया गया कि मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तय समय पर कराया जाएगा। टीम पहले अहमदाबाद गई और फिर लीग सस्पेंड होने के बाद वापस मुंबई लौट आई।

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में होने वाला मुकाबला भी सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गया। सीमा पर ड्रोन अटैक और गोला-बारी की घटनाओं के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

BCCI ने साफ किया है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए है और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर हालात का जायज़ा लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा। बयान में कहा गया, "BCCI इस मुश्किल वक्त में देश के साथ खड़ा है और सरकार और भारतीय सेना को पूरा समर्थन देता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें