6,6,6,6,6,4: Hardik Pandya ने 1 ओवर में 34 रन ठोककर मचाया कहर,जड़ा अपना पहला शतक,देखें Video

Updated: Sat, Jan 03 2026 13:57 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शनिवार (3 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। विदर्भ के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बड़ौदा के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक जड़ा।

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने उतरे हार्दिक ने 92 गेंदों में 133 रन की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 8 चौके जड़े। हार्दिक ने इस दौरान 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 38 ओवर के खेल के बाद हार्दिक 62 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद थे।

इसके बाद पार्थ रेखड़े द्वारा डाले गए पारी के 39वें ओवर में हार्दिक ने 34 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर में हार्दिक ने लगातार पांच छक्के और एक छक्का जड़ा।

हार्दिक पारी के 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे,जब बड़ौदा का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन था। इसके बाद उनकी तूफानी पारी के दम पर बड़ौदा ने 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। विष्णु सोलंका ने 26 रन और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 23 रन बनाए।

बता दें कि भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज के लिए हार्दिक का चुना जाना मुश्किल है क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज भी है, जिसके लिए हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें