हार्दिक पांड्या ने 3 महीने बाद की धमाकेदार वापसी, मुंबई के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट 

Updated: Sat, Dec 15 2018 16:51 IST
Hardik Pandya (Twitter)

15 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। चोट के कारण 3 महीने क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार वापसी की है। हार्दिक ने मुंबई के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ एक पारी में 81 रन देकर 5 विकेट चटकाए।  

पांड्या ने इस मैच के पहले दिन 74 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी सुबह उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। पांड्या ने आदित्य तारे (15), विलास औती (12), शिवम दुबे, आकोश पारकर (22) और रॉयस्टन डायस (0) का विकेट हासिल किया। 

हार्दिक 19 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके चलते वह लंबे समय से मैदान से बाहर हैं। 

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में हनुमा विहारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें