Team India के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले फिट हुए Hardik Pandya
Hardik Pandya Fitness Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार, 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20I Series) खेली जाएगी जिसके शुरू होने से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह फिट हो चुके हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए तरह तैयार हैं।
PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है और अब वो टी20 फॉर्मेट में गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले बड़ौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कम से कम दो या तीन मुकाबले खेलेंगे।
एक विश्वसनीय सूत्र ने PTI से कहा, "21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हार्दिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर भी नहीं गए थे। उन्होंने इस दौरान अपना रिहैब पूरा किया और वह नियमों के हिसाब से वापसी को तैयार हैं। इस समय उन्हें टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने को लेकर क्लीयरेंस दे दिया गया है। वह पंजाब के खिलाफ मैच से पहले बड़ौदा की टीम के साथ जुड़ भी चुके हैं और वो चार दिसंबर को गुजरात के खिलाफ भी खेलेंगे। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले नहीं बुलाता है तो वह छह दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।"
गौरतलब है कि 32 वर्षीय हार्दिक हाल ही में खेले गए टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उनका फिट होकर वापस लौटना भारतीय टीम के लिए राहत की खबर होगी।
जान लें कि ये दिग्गज ऑलराउंडर देश के लिए अब तक 120 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है जिसकी 94 पारियों में उन्होंने 1860 रन बनाए और 108 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 98 विकेट लिए। भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान उनके पास टी20I में अपना विकेटों का शतक पूरा करने का भी सुनहरा मौका होगा। ये भी जान लीजिए कि हार्दिक ने देश के लिए 11 टेस्ट और 94 वनडे भी खेले हैं।