WATCH चौथे दिन हार्दिक पांड्या ने इस तरह से डांस कर फैन्स का मनोरंजन किया, देखिए
6 जनवरी। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से मिले फॉलोऑन पर दूसरी पारी में चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भी चौथे दिन मैदान पर फील्डिंग करते नजर आए। हुआ ये कि हार्दिक पांड्या सिडनी टेस्ट के चौथे दिन सब्टीच्यूट खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करने मैदान पर पहुंचे थे।
उसी समय जब बाउंड्री के तरफ पांड्या फील्डिंग करने पहुंचे तो भारत आर्मी के ग्रुप वालों ने उनके लिए ड्रम और गीना गाने लगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या खुद को रोक नहीं पाए और भारत आर्मी के द्वारा बजाए जा रहे गाने पर डांस करने लगे।
आप भी देखिए वीडियो
#AUSvIND We love this guy! @hardikpandya7 doing a little dance to our Bharat Army chant for him.
.
.#BharatArmySongBook #BharatArmy #TeamIndia #12thMan #WinLoseOrDraw #COTI