फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण भारत ए टीम से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

Updated: Sun, Jan 12 2020 11:17 IST
twitter

12 जनवरी। हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं जिसके कारण भारत ए टीम से उन्हें भारत होना पड़ा है। गौरतलब है कि भारत ए टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज और अभ्यास मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया था।

अब भारत ए टीम में हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर में हार्दिक पांड्या के कमर की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। 

अब उम्मीद थी कि भारत ए के लिए खेलकर हार्दिक पांड्या अपने फिटनेस को पूरी तरह से ठीक कर लेंगे लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने से उनको गहरा झटका लगा है। वैसे रविवार यानि 12 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। 

ऐसे में हार्दिक पांड्या के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण भारतीय सीनियर टीम में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को दुबई में अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के साथ सगाई की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें