भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का गुस्सा कैमरे में कैद हो गया। जबरदस्त गेंद पर ज़ैकरी फॉक्स के बच निकलने के बाद हार्दिक काफी नाराज़ नजर आए। मैदान पर उनका रिएक्शन देखते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का 17वां ओवर हार्दिक पांड्या डाल रहे थे। इसी ओवर में उन्होंने संघर्ष कर रहे मार्क चैपमैन को 10 रन पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। विकेट मिलने के बाद हार्दिक काफी जोश में दिखे और अगली ही गेंद पर ज़ैकरी फॉक्स का जोरदार स्वागत किया।
हार्दिक की यह गेंद काफी खतरनाक थी, लेकिन ज़ैकरी फॉक्स किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे। यही बात हार्दिक पांड्या को नागवार गुज़री और वह तुरंत गुस्से में रिएक्ट करते दिखे। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO:
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत तेज़ रही। टिम सेफर्ट (24) और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 43 रन जोड़ दिए। इसके बाद रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स (19) ने पारी को संभाला।
रचिन रविंद्र ने 26 गेंदों में 44 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अंत में कप्तान मिचेल सैंटनर ने सातवें नंबर पर उतरकर 27 गेंदों में नाबाद 47 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
टीमें इस मैच के लिए
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।