VIDEO : हार्दिक पांड्या ने की बुमराह के एक्शन की नकल, शायद ही कोई इससे बेहतर कर पाए

Updated: Tue, Aug 23 2022 19:27 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के बाद से भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से वापसी की है उसने ना सिर्फ उनके फैंस को सूकुन दिया है बल्कि टीम इंडिया की मुश्किलों को भी दूर किया है। हार्दिक ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और आगामी एशिया कप में भी वो रोहित शर्मा के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

हालांकि, एशिया कप से पहले हार्दिक मज़ाक मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो जसप्रीत बुमराह के एक्शन को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में आप हार्दिक को देखकर यही कहेंगे कि शायद उनसे बढ़िया बुमराह की नकल कोई और नहीं कर पाएगा।

हार्दिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फॉर्म कैसा है बुमराह।' हार्दिक के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

आपको बता दें कि दुर्भाग्य से भारत के लिए जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बुमराह फिलहाल चोटिल हैं और इंग्लैंड दौरे के बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरों से भी आराम दिया गया था और वो इस समय नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें