IPL 2024 में हार्दिक पांड्या करेंगे वापसी! ये सीरीज खेलना है मुश्किल

Updated: Wed, Nov 22 2023 11:53 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Likely To Return In IPL 2024: इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टखने पर लगी चोट के कारण आगामी भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब ICT फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर हार्दिक मैदान पर वापसी कब तक करेंगे। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हार्दिक की इंजरी पर एक बड़ा अपडेट आया है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या जनवरी तक तो बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के अलावा इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। लेकिन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में उनकी वापसी की संभावनाएं नजर आ रही है।

यानी हार्दिक की वापसी आईपीएल सीजन के दौरान हो सकती है। आपको बता दें कि अगले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में हार्दिक की फिटनेस टीम के लिए बेहद जरूरी है। अगर हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रिकवरी नहीं कर पाते तो इंडियन टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा। अगला टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल के बाद होने वाला है, ऐसे में सभी की इस पर निगाहें रहेगी।

Also Read: Live Score

आपको एक बार फिर बता दें कि हार्दिक पांड्या विश्व कप के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए टखने पर चोट लग गई थी जिसके बाद वह अब तक पूरी तरह अपनी फिटनेस प्राप्त नहीं कर पाए हैं। हार्दिक अपनी इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे और उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया था। बीते समय में हार्दिक को इंडियन टीम के टी20 कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा था, ऐसे में उनका चोटिल होना एक और समस्या का कारण बन चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें