WATCH: 'चैक कर तू खेल, अगर नहीं अच्छा लगे तो वापस कर देना' हार्दिक पांड्या ने निभाया काशवी गौतम से किया वादा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने महिला क्रिकेटर काशवी गौतम से किया वादा निभाया है और भारत के लिए उनके संभावित डेब्यू से पहले उन्हें एक बल्ला गिफ्ट किया है। काशवी, जिन्होंने इस साल महिला प्रीमियर लीग के दौरान पांड्या से बल्ला मांगा था, ऑलराउंडर से उपहार पाकर बेहद खुश थीं।
हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानने वाली काशवी गौतम WPL में गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर हैं। टीम के साथ एक बेहतरीन सीजन के बाद, काशवी को इस साल के अंत में भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया। WPL में गुजरात के एक मैच के दौरान पांड्या मैदान से बाहर थे, जहां उनकी मुलाकात काशवी से हुई।
उस मुलाकात के दौरान, काशवी की टीम की साथियों ने पांड्या को बताया कि ऑलराउंडर ने खुद को उनसे प्रेरित पाया है और अपने बल्ले पर HP33 भी लिखवाया है। तभी पांड्या ने काशवी से वादा किया कि वो अपने बल्ले का वजन 1100 ग्राम (काशवी के बल्ले का असली वजन) कर देंगे और उसे युवा ऑलराउंडर को गिफ्ट में देंगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आखिरकार पांड्या ने अपना वादा निभाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के मैच से पहले उसे बल्ला गिफ्ट में दिया। इस साल WPL में काशवी गौतम का सीजन शानदार रहा। 21 वर्षीय काशवी टीम की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं, उन्होंने नौ मैचों में 6.45 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया और गुजरात के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।