चौथे वनडे से पहले पांड्या ने कोहली और धोनी को लेकर किया ये खुलासा

Updated: Wed, Oct 26 2016 01:08 IST

26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारत के नए ऑलराउंडर के तौर पर उभर रहे हार्दिक पांड्या ने कोहली और धोनी के बारे में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

पांड्या ने धोनी और कोहली के बारे में कहा है कि जब माही और कोहली मैदान पर एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो आप उनसे काफी कुछ सीखते हैं। दोनों मैदान पर जिस तरह से एक दूसरे पर बल्लेबाजी के दौरान विश्वास करते हैं वो अविश्वसनीय है। विकटों के बीच दौड़ आपसी तालमेल देखकर आप प्रेरित होते हैं।

कोहली से आगे निकले जो रूट, सचिन के रिकॉर्ड को कोहली नहीं जो रूट तोड़ेंगे

पांड्या ने इसके अलावा धोनी के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने को लेकर कहा कि धोनी अपने क्रिकेट में केवल सकारात्मक पहलू को देखते हैं। धोनी जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करते हैं मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं।

बड़ी खबर: चौथे वनडे से रोहित शर्मा  बाहर

अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर पांड्या ने कहा कि टीम के हिसाब से हर किसी को बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करुं वो टीम का निर्णय होता है।

रांची में धोनी के टशन को देखकर न्यूजीलैंड खिलाड़ी हुए हैरान: देखिए वीडियो

इसके अलावा दूसरे वनडे में जिस तरह से बांड की गेंद पर पांड्या आउट हुए उसके बारे में हार्दिक ने बताया कि आगे से मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा। वो दिन मेरा नहीं था..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें