धोनी और बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या, BAN के खिलाफ तीसरे T20I में करना होगा ये कारनामा

Updated: Fri, Oct 11 2024 09:03 IST
Image Source: Twitter

India vs Bangladesh 3rd T20I: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहले दो मुकाबलों में हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा है, बल्लेबाजी में उन्होंने दो पारियों में 71 रन बनाए हैं और गेंदबाजी और फील्डिंग में भीश अहम योगदान दिया। 

तोड़ सकते हैं बुमराह और भुवनेश्वर का रिकॉर्ड

हार्दिक अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। हार्दिक ने अभी तक खेली गई 92 पारियों में 87 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर ने 86 पारियों में 90 विकेट औऱ बुमराह ने 69 पारियों मे 89 विकेट लिए हैं। 96 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

धोनी और रैना को पछाड़ने का मौका

हार्दिक ने 104 मैच की  81 पारियों में 1594 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 24 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। पूर्व बल्लेबाज धोनी ने 98 मैच की 85 पारियों में 1617 रन और रैना ने 78 मैच की 66 पारियों में 1605 रन बनाए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। भारत की निगाहें इस मुकाबले में क्लीन स्वीप पर होंगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें