Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, दुनिया का 2 क्रिकेटर ही बना पाया है ये महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Sep 21 2025 08:17 IST
Image Source: AFP

India vs Pakistan Super 4 Asia Cup 2025: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास रविवार (21 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

हार्दिक अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। हार्दिक ने अभी तक 117 मैच की 105 पारियों में 96 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। अर्शदीप सिंह 100 विकेट के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

अगर वह 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो भारत के पहले और दुनिया के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे, जिसके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे ज्यादा रन औऱ 100 या उससे ज्यादा विकेट दर्ज हों। फिलहाल इस आंकड़े तक बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और अफगानिस्तान को मोहम्मद नबी ही पहुंच पाए हैं। हार्दिक ने अभी तक इस फॉर्मेट में 1813 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा अगर वह पांच छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की इस आंकड़े तक पहुंचे है। 

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में हार्दिक ने 2 विकेट लिए और उन्हें सिर्फ एक बार बल्लेबाजी में मौका मिला, जिसमें सस्ते में आउट हो गए। 

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह,  वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score


 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें