हार्दिक पांड्या ने दोहराया इतिहास, कपिल देव के 31 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Hardik Pandya repeats Kapil Dev feat after 31 years ()

18 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हार्दिक पांड्या की तुलना बहुत जल्द ही पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान कपिल देव से की जाने लगी है। श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे में पांड्या ने कपिल के 31 साल पुरान रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

हार्दिक पांड्या ने रविवार को हुए इस मुकाबले में साल 2017 में वनडे क्रिकेट में अपनी 30वीं विकेट हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने एक साल में 30 से ज्यादा विकेट और 500 से ज्यादा रन बनाने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कपिल ने साल 1986 में ये कारनामा किया था। 

 

कपिल ने 1986 में 27 मैचों में 517 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 32 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा था। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

वहीं हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में खेले गए 29 वनडे मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 557 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया। 

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने पांड्या की जमकर धुलाई की औऱ उनके एक ही ओवर में 5 चौके जड़ दिए। लेकिन पांड्या ने वापसी करते हुए सचिथ पथिराना और सुरंगा लकमल का विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें