वेस्टइंडीज दौरे से धोनी और हार्दिक पांड्या बाहर, उनकी जगह इन खिलाड़ियों किया टीम में शामिल

Updated: Sun, Jul 21 2019 14:28 IST
Twitter

21 जुलाई। 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है।

आपको बता दें कि टी-20 और वनडे टीम में श्रेयस अय्यर,मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी को मौका मिला है। नवदीप सैनी भी वनडे और टी-20 टीम में शामिल होने में सफल रहे हैं।

वहीं टेस्ट टीम में धवन को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा आपको बता दें कि धोनी टीम का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह केवल टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।

टी-20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (VC), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद , नवदीप सैनी

टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (VC), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, सी पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (WK) रिद्धिमान साहा (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ईशांत शर्मा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें