21 फरवरी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Advertisement
हार्दिक पांड्या के पीठ में दर्द है जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में अब रविंद्र जडेजा को हार्दिक पांड्या की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है।
Advertisement
24 फरवरी से भारत - ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज होना है। भारत की टीम पहले 2 टी-20 मैच खेलेगी उसके बाद 2 मार्च से वनडे सीरीज खेलने वाली है।
बीसीसीआई ने ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। ऐसे में अब रविंद्र जडेजा के लिए खुद को साबित करने का एक खास मौका मिल गया है।