हार्दिक पांड्या ने टी-20 मैच में 39 गेंदों खेली 105 रन की तूफानी पारी,जड़े इतने छक्के और चौके

Updated: Tue, Mar 03 2020 21:41 IST
Hardik Pandya (Twitter)

नवी मुंबई, 3 मार्च | हार्दिक पांड्या ने चोट से दमदार वापसी करते हुए यहां डीवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस-1 टीम से खेलते हुए सीएजी के खिलाफ 39 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेल बता दिया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए तैयार हैं। हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर रिलायंस-1 ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 252 रन बनाए।

इस पारी के बाद हार्दिक ने कहा कि वह जिस तरह से वापसी कर रहे हैं उससे काफी खुश हैं।

डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी के फेसबुक पेज पर हार्दिक ने कहा, "यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है। मैं छह महीनों से बाहर हूं। लंबे समय बाद यह मैं दूसरा मैच खेल रहा था। मेरे लिए यह शानदार मंच है जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में है। जिस तरह से चीजें हो रही हैं मैं उससे खुश हूं।"

अपनी आतिशी पारी पर उन्होंने कहा, "अगर गेंद मेरे क्षेत्र में होगी तो मैं जाऊंगा और उसे मारूंगा। अधिकतर समय यह मेरे लिए अच्छा होता है। ऐसी कोई रणनीति नहीं होती कि मुझे वहां जाकर मारना ही है।"

पांड्या लंबे समय से पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब वह टीम में आने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें