VIDEO : हार्दिक पांड्या ने उड़ाए फैंस के होश, श्रीलंका का नेशनल एंथम गाते हुए वीडियो वायरल

Updated: Sun, Jul 25 2021 22:45 IST
Image Source: Google

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस समय श्रीलंका में हैं और घरेलू टीम के खिलाफ चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक समय-समय पर या तो अपने प्रदर्शन या मैदान पर अपनी हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं। पहले T20I से पहले, ये स्टार ऑलराउंडर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

हम सभी जानते हैं कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है। इसी कड़ी में भारत और श्रीलंका के बीच पहले T20I से पहले उसी अनुष्ठान का पालन किया गया और दोनों टीमों का राष्ट्रगान नियमों के अनुसार बजाया गया।

भारत के राष्ट्रगान के बाद, मेजबान श्रीलंका का राष्ट्रगान बजने लगा और इसी दौरान हार्दिक पांड्या को श्रीलंका का राष्ट्रगान गाते हुए देखा गया। उन्हें बिना हिचकिचाहट के घरेलू टीम का राष्ट्रगान गाते हुए देखना आश्चर्यजनक था और प्रशंसक हार्दिक की इस हरकत से हैरान थे। अब सोशल मीडिया पर हार्दिक का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए, तो हार्दिक पांड्या एक बार फिर बल्ले से कोई कमाल करने में असफल रहे और उनका अब तक श्रीलंका दौरा किसी बुरे सपने की तरह रहा है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दो मैचों में हार्दिक क्या कमाल कर पाते हैैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें