VIDEO: करवाचौथ पर नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे हार्दिक पांड्या, जानिए कौन है 24 साल की माहिका शर्मा?

Updated: Fri, Oct 10 2025 13:32 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने आखिरकार मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने नए रिश्ते की पुष्टि कर दी है। ये खबर तब सामने आई जब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। ये उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति मानी जा रही है। इससे पहले गायिका जैस्मीन वालिया से कथित रूप से उनका अलगाव सुर्खियों में था और उनके निजी जीवन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं।

हालांकि, दोनों ने सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट या बयान के ज़रिए अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन उनका एक साथ दिखना और स्टाइल ने ही इस बात की पुष्टि कर दी। 10 अक्टूबर की सुबह, हार्दिक और माहिका अपनी महंगी पीली लैम्बोर्गिनी उरुस SE में एयरपोर्ट पहुंचे। उनकी कार लगभग 4.57 करोड़ की मानी जा रही है। हार्दिक पहले कार से उतरे, बाद में माहिका भी उनके पीछे बाहर आईं। दोनों के पहनावे में तालमेल था और काले रंग के आउटफिट्स में दोनों ने मिलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

पैपराजी की भीड़ ने हार्दिक माहिका को घेर लिया और दोनों एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाते हुए दिखे। ये पहली बार है जब हार्दिक अपनी प्रेमिका के साथ सार्वजनिक रूप से बिना किसी झिझक के दिखे हैं। हार्दिक ने अपने निजी जीवन को काफी हद तक निजी रखा है। उन्होंने जैस्मीन वालिया के साथ सार्वजनिक उपस्थिति से दूरी बनाए रखी थी, हालांकि जैस्मीन अक्सर उनके मैचों में रहती थीं और उन्हें सपोर्ट करती थीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Also Read: LIVE Cricket Score

पांड्या और माहिका दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। माहिका ने इस महीने की शुरुआत में एक तस्वीर साझा की थी, जिसे लोग हार्दिक के घर की पृष्ठभूमि वाला बता रहे हैं। हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की ये सार्वजनिक उपस्थिति उनके रिश्ते को एक नई दिशा देती हुई दिख रही है। निजी जीवन की खबरों को लेकर मीडिया और फैंस के बीच कई अटकलें थीं, लेकिन इस घटना ने उन्हें सार्वजनिक स्तर पर जोड़ दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें