VIDEO : टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी, टी-20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने शुरू की गेंदबाज़ी

Updated: Tue, Mar 09 2021 17:26 IST
Image Source: BCCI

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का 3-1 से सफाया करने के बाद भारतीय खिलाड़ी टी-20 फॉर्मैट की तैयारी में जुटे हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय फैंस एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को गेंदबाज़ी करते हुए देखेंगे। पांड्या को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया जहां वो पूरी रफ्तार के साथ दौड़ते हुए नजर आए और गेंदबाज़ी के दौरान लय में भी नजर आए।

हार्दिक पांड्या ने जब से भारतीय टीम में वापसी की है वो सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए योगदान दे रहे थे लेकिन उनके गेंदबाजी करने से भारतीय टीम को और भी मज़बूती मिलने वाली है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या पहले टी-20 मैच में किस रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हैं और टीम उन्हें क्या भूमिका देती है।

बहरहाल, आपको बता दें कि भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें पुणे के लिए रवाना होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें