T-20 World Cup: पांड्या की फिटनेस ने बढ़ाई भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता, वर्ल्ड कप टीम से हो सकते है बाहर

Updated: Tue, Sep 28 2021 19:46 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने से ओमान ओर यूएई में शुरु होने जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार है। इसी बीच भारतीय टीम के समझ हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर समस्या आ खड़ी हुई है।

भारत ने 17 अक्टुबर से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम की धोषणा कर दी है। चयन समिती के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पांड्या पूरी तरह से फिट है और वह विश्व कप में अपने कोटे के पूरे चार ओवर गेंदबाजी करेंगे।

हालाकि 27 वर्षीय पांड्या ने आइपीएल के यूएई चरण के पहले दो मैच नहीं खेले। रविवार को उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलने का मैका मिला, पर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की जिसके बाद उनके फिटनेस पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं।

पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने कहा था कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप के टीम में शामिल क्यों किया गया? रिपोर्ट्स के अनुसार ऑलराउंडर पांड्या को उनके फिटनेस के चलते वर्ल्ड कम टीम से बाहर निकाला जा सकता है।

बता दें टीमों के पास अपनी टीम बदलने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय है। इसलिए, यदि हार्दिक कप्तान के लिए चार ओवर प्रदान करने में असमर्थ है, तो प्रबंधन शार्दुल ठाकुर या श्रेयस अय्यर को लाने की संभावना है। दोनों को भारत के रिजर्व में शामिल किया गया है ।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस बीच सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ऐसा करना मुश्किल होगा लेकिन उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है और बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें