हारिस रउफ ने याद किये पुराने दिन, बताया कैसे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने की थी मदद

Updated: Tue, Jan 25 2022 12:41 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने बीते कुछ समय में काफी नाम कमाया हैं। इस गेंदबाज की पहचान अब उसकी आग उगलती गेंदबाजी बन चुकी है, लेकिन पाकिस्तान के इस यंग स्टार ने अपने शुरूआत दिन नहीं भुलाए हैं। उन्हीं दिनों को याद करते हुए हारिस रउफ ने खुलासा किया है कि कैसे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने उन पर विश्वास जताया था और कैसे वो उन्हें पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलता देखकर खुश हो गए थे।

हारिस रउफ ने इंटरव्यू में बताया है कि जब वो अपने करियर के शुरूआती दिनों में थे और ऑस्ट्रेलिया में एक नेट बॉलर की तरह गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी मुलाकात हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से हुई थी। उस दौरान भारत के इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने उनकी काफी मदद की थी और उन्हें उनकी गेंदबाजी को लेकर प्रोत्साहित भी किया था। इन खिलाड़ियों ने रउफ को ये तक कहा था कि वो एक दिन पाकिस्तान के लिए जरूर खेलेंगे।    

145 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने बातचीत करते हुए पाकटीवी से कहा कि “जब मैं भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाज था, मैंने सिडनी में उन्हें नेट्स में गेंदबाजी की थी। तब मैंने उनसे एक बार कहा था कि मैं एक दिन इंटरनेशनल मैच में उनके सामने गेंदबाजी करूंगा। इस दौरान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों ने मुझसे कहा कि मेरे पास इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया था।"

पाकिस्तान के इस यंग तेज गेंदबाज ने बातचीत करते हुए ये भी बताया कि जब वो केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिले तो भारतीय टीम के ये दोनों ही खिलाड़ी उन्हें देखकर काफी खुश हुए। रउफ ने कहा कि "जब में हाल ही में उनसे टी20 वर्ल्ड कप में मिला, तब उन्हें हमारी बातचीत याद आ गई और हमने उस पर चर्चा की। वो मुझे पाकिस्तान के लिए खेलता हुआ देखकर सचमुच काफी खुश थे। जब आप अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो आप अच्छी चीजें सीखते हैं। मैं हमेशा ऐेसे खिलाड़ियों से अच्छा सीखने की कोशिश करता हूं।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि हारिस हरउ पाकिस्तान के लिए 2020 में डेब्यू किया था, जिसके बाद से वो अब तक 8 वनडे और 34 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के लिए वनडे में 14 और टी20 में 41 विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें