हरलीन देओल ने तीन हार के बाद यूपी वॉरियर्स को दिलाई WPL में पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मिली शिकस्त
WPL 2026, UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women Highlights: नवी मुंबई में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने नेट साइवर-ब्रंट (65) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 161 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देओल (64*) ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा। इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स ने अंकतालिक में भी अपना खाता खोला।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का आठवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार (15 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी रही। गुनालन कमलिनी 5 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि अमनजोत कौर ने 33 गेंदों में 38 रनों की संयमित पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 16 रन ही जोड़ सकीं और टीम दबाव में नजर आई।
इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट ने पारी को संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंतिम ओवरों में निकोला कैरी ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रन जोड़े। साइवर-ब्रंट और कैरी के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 85 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने 161 रन का स्कोर खड़ा किया।
यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, शिखा पांडे और सोफी एक्लेस्टोन को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही। कप्तान मेग लैनिंग 25 रन और किरण नवगिरे 10 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद हरलीन देओल ने पारी को संभालते हुए फोएबे लिचफील्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 73 रन की साझेदारी की। फोएबे लिचफील्ड ने 25 रन बनाए।
हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोके, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। अंत के ओवरों में क्लो ट्रायोन ने 11 गेंदों में नाबाद 27 रन जोड़ते हुए हरलीन के साथ टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर को 1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि यूपी वॉरियर्स ने 11 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और तीन हार के बाद WPL में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में 2 अंकों के साथ खाता खोला।