Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, World Cup सेमीफाइनल में तबाही मचाकर की Deandra Dottin के महारिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Fri, Oct 31 2025 13:49 IST
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Record: भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बीते शुक्रवार, 30 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 88 गेंदों पर 89 रनों शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच हरमन ने दो छक्के जड़े और वेस्टइंडीज की पूर्व विस्फोटक क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हरमनप्रीत कौर ने वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने 22 छक्के पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में डिएंड्रा डॉटिन की बराबरी करते हुए दूसरीं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। हरमन ने 34 मैचों की 29 इनिंग में 22 छक्के लगाकर ये कारनामा किया, वहीं बात करें अगर डिएंड्रा डॉटिन की तो उन्होंने 29 मैचों की 28 इनिंग में 22 छक्के ठोके थे।

जान लें कि आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की दिग्गज क्रिकेटर सोफी डिवाइन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 32 मैचों की 27 इनिंग में 23 छक्के जड़े।

वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली खिलाड़ी

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 32 मैचों की 27 इनिंग में 23 छक्के

डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 29 मैचों की 28 इनिंग में 22 छक्के

हरमनप्रीत कौर (भारत) - 34 मैचों की 29 इनिंग में 22 छक्के

स्मृति मंधाना (भारत) - 24 मैचों की 24 इनिंग में 17 छक्के

क्लो ट्रायॉन (साउथ अफ्रीका) - 26 मैचों की 21 इनिंग में 13 छक्के

बात करें अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की तो डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने फोएबे लिचफील्ड की 119 रनों की शानदार शतकीय पारी के दम पर 338 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) और हरमनप्रीत कौर (89 रन) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 48.3 ओवर में टारगेट हासिल करके 5 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें