महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, किया अनोखा कारनामा

Updated: Sun, Dec 11 2016 17:45 IST

11 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। महिला बिग बैश लीग में भारत की हरमनप्रीत कौर सिडनी थंडर के तरफ से बिग बैश लीग खेल रही हैं। हालांकि सिडनी थंडर बीग बैश लीग के पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत की हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग में अपनी शानदार शुरुआत की है।

बेहद हॉट है युवराज सिंह की साली टीना कीच, जरूर देखें

हरमनप्रीत कौर ने केवल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर कमाल कर दिया। मेलबर्न स्टार्स के द्वारा दिए गए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर के तरफ से हरमनप्रीत कौर ने गजब कर दिया।  “सर विराट कोहली” ने की सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी

अपनी धमाकेदारी पारी में हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया खासकर कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलाई लैजेंड गिलक्रिस्ट ने हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी देख लाइव मैच के दौरान हरमन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

यहां देखिए हरमनप्रीत कौर ने लगाया ऐसा छक्का कि हैरान रह गए कमेंटेटर गिलक्रिस्ट ..

आपको बता दें कि बिग बैश के साथ हुए करार के साथ ही हरमनप्रीत विदेशी ट्वेंटी20 क्रिकेट लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।  

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें