हरमनप्रीत कौर के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस बड़े टूर्नामेंट से हुईं बाहर
1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में धमाल मचानें वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में होने वाले सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। लॉर्ड्स में हुए फाइनल मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान हरमनप्रीत के कंधे में चोट लग गई थी।
उनकी इस चोट का असर फाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान देखने को मिला था।
हरमनप्रीत ने अपने कंधे का एमआरआई स्कैन कराया जिसके बाध डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने आराम करने की सलाह दी है। सुपर लीग की फ्रेंजाइज सर्रे स्टार्स ने इस साल मई में ही हरमनप्रीत को अपने साथ जोड़ा था।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
पिछले साल हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी थी। उन्होंने सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और 6 पारियों में 296 रन बनाए थे। इसके लिए सिडनी थंडर्स ने उन्हें दूसरे सीजन के लिए साइन करने के साथ-साथ अपना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भा चुना।
हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 359 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की तूफानी पारी खेलकर भारतीय टी को फाइनल में पहुंचाया था। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS