VIDEO: हरमनप्रीत भी रह गईं हैरान, विकेटकीपर के पास पहुंचने तक तीन टप्पे खा गई स्नेह राणा की गेंद
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला। स्नेह राणा की एक गेंद विकेट तक पहुंचने से पहले तीन बार टप्पा खा गई। अंपायर ने इसे डेड बॉल नहीं, बल्कि नो बॉल करार दिया। इस फैसले के बाद मुंबई को फ्री हिट भी मिली।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मुकाबले में शनिवार, 10 जनवरी को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में एक अनोखी घटना देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स की स्पिनर स्नेह राणा की एक गेंद ने मैदान पर सभी को हैरान कर दिया, जब वह विकेट तक पहुंचने से पहले तीन बार टप्पा खा गई।
यहां देखें Live Scorecard
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। गेंदबाज़ी कर रही स्नेह राणा ने बैक-ऑफ-लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर स्ट्राइक पर मौजूद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर थोड़ी चौंक गईं। गेंद एक बार नहीं, बल्कि तीन बार पिच पर टप्पा खाने के बाद विकेटकीपर तक पहुंची। इस अजीब डिलीवरी को देख खुद स्नेह राणा और विकेटकीपर लिजेल ली भी मुस्कुराते नजर आए।
VIDEO:
हालांकि अंपायर ने बल्लेबाज़ी टीम के पक्ष में फैसला देते हुए इसे नो बॉल करार दिया। पहले ऐसे मामलों में गेंद को डेड बॉल माना जाता था, लेकिन आईसीसी नियमों में बदलाव के बाद अब इस तरह की गेंदों को नो बॉल दिया जाता है। इसके चलते मुंबई इंडियंस को फ्री हिट का फायदा भी मिला।
फ्री हिट पर हरमनप्रीत कौर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़ी चिनेल हेनरी ने कैच पकड़ लिया। राहत की बात यह रही कि यह फ्री हिट थी, इसलिए हरमनप्रीत आउट नहीं हुईं और बल्लेबाज़ों ने एक रन भी पूरा कर लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। जवाब में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की 74 रन और नैट साइवर-ब्रंट की 70 रन की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।