इंडिया-ए, इंडिया-बी, और इंडिया-सी महिला टीम घोषित, जानिए कौन बना कप्तान

Updated: Mon, Dec 23 2019 19:25 IST
Cricketnmore

मुंबई, 23 दिसम्बर| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय सीनियर महिल चयन समिति ने टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया है। यह ट्रॉफी चार से 11 जनवरी के बीच कटक में खेली जाएगी। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

इंडिया-ए की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। वहीं स्मृति मंधाना को इंडिया-बी कमान सौंपी गई है। वेदा कृष्णामूर्ति इंडिया-सी की कप्तानी करेंगी। दोनों टीमों में दो विशेषज्ञ विकेटकीपरों को जगह मिली है।

चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के नामी चेहरों के साथ युवा चेहरों पर भी भरोसा जताया है।

इंडिया-ए : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिवाली शिंदे (विकेटकीपर), जासिया अख्तर, प्रिया पुनिया, दीप्ती शर्मा, देविका वेद्य, स्नेहा राणा, मानशी जोशी, मेघना सिंह, कोमल जांगिड़, मीनू मानी, राधा यादव, भरती फुलमाली।

इंडिया-बी : स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), आर. कल्पना (विकेटकीपर), वनिथा वीआर, जेम्मिाह रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूसा वस्त्राकर, शिखा पांडे, रेनुका सिंह, अंजली सरवाणी, सुश्री दिब्यादर्शीनी, टीपी. कंवर, ऋचा घोष।

इंडिया-सी : वेदा कृष्णामूर्ति (कप्तान), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा (विकेटकीपर), यास्टिका भाटिया, डी. हेमलता, हर्लिन देयोल, मनाली दक्षिणी, जिंसी जॉर्ज, अरुं धती रेड्डी, मोनिका पटेल, व्रूशाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार, माधुरी मेहता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें