मिचेल स्टार्क की गेंद पर हैरी ब्रूक स्लिप में थमा बैठे आसान कैच, उतर गया माइकल वॉन का चेहरा; VIDEO वायरल
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ऐसा शॉट खेल बैठे, जिसका नतीजा उन्हें महंगा पड़ गया। मिचेल स्टार्क की गेंद पर ब्रूक स्लिप में आसान कैच दे बैठे और जैसे ही आउट हुए, कमेंट्री बॉक्स में मौजूद माइकल वॉन का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे बार-बार देखकर मज़े ले रहे हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में गुरुवार(4 दिसंबर) को गाबा में पहले दिन इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर ब्रूक स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच थमा बैठे। ये घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई, जहां ब्रूक ने बाहर की गेंद पर गलत शॉट खेला और स्मिथ ने बिना गलती किए गेंद को लपक लिया।
VIDEO:
ब्रूक के आउट होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का चेहरा देखते ही बन रहा था। वॉन का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इंग्लिश फैन्स निराश दिखे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई समर्थक इसे सेलिब्रेशन मोमेंट की तरह शेयर कर रहे हैं।
VIDEO:
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जो रूट और जैक क्रॉली ने पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए शानदार 117 रन जोड़े। क्रॉली ने 76 रन की अहम पारी खेली।
रूट ने इसके बाद ब्रूक के साथ भी 50+ की साझेदारी की। हालांकि ब्रूक 31 रन ही जोड़ सके। दिन के आख़िर तक इंग्लैंड ने 74 ओवर में 325/9 रन बनाए। जो रूट बेहतरीन फॉर्म में दिखे और 202 गेंदों में नाबाद 135 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। उनके साथ जोफ्रा आर्चर (32)* अगले दिन बल्लेबाज़ी जारी रखेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क सबसे घातक साबित हुए और अब तक 6 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट लिया।