Sri Lanka vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने मंगलवार (27 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस शतकीय पारी के साथ ही ब्रूक ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूक ने 66 गेंदों में 206.06 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 136 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 9 छक्के जड़े। इस दौरान ब्रूक ने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ब्रूक बतौर इंग्लैंड के कप्तान सबसे तेज वनडे शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इयोन मोर्गन की बराबरी की, जिन्होंने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों में शतक पूरा किया था।
बता दें कि ब्रूक की पारी की शुरूआत धीमी थी और एक समय उनका स्कोर 39 गेंदों पर 46 रन था। इसके बाद 27 गेंदों में उन्होंने तूफानी 90 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी के आखिरी 69 रन में से सिर्फ एक रन जो रूट के बल्ले से आया।
ब्रूक औऱ रूट ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 गेंदों में 191 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में रूट ने 47 गेंदों में 46 रन ही बनाए। रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इन दोनों के अलावा जैकब बेथेल ने 72 गेंदों में 65 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया।