हर्षा भोगले को आईपीएल सीजन 9 के कमेंटेटर्स पैनल से हटाया गया
9 अप्रैल, नई दिल्ली, (CRICKETNMORE)। आईपीएल का 9वां सीजन शुरु हो चुका है। आईपीएल 9 के पहले मुकाबले में पुणे सुपरजाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस आईपीएल में जहां हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में कॉमेंट्री हो रही है जिससे अलग – अलग राज्यों के क्रिकेट प्रेमी कमेंट्री का भरपूर मजा ले रहे हैं। लेकिन आईपीएल के पहले मुकाबलें में अंग्रेजी के प्रसिद्ध कॉमेंटेटर हर्षा भोगले कॉमेंट्री करते हुए नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। मीडिया में फैली खबरों की माने तो बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल सीजन में से हर्षा भोगले का नाम कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है।
इसका कारण ये बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हिन्दी फिल्म इंडस्ट्रीज के महानायक ने खुले तौर पर तो नहीं लेकिन एक तरह से हर्षा भोगले के कॉमेंट्री करने के स्टाइल पर सवाल उठाए थे। आपको अगर याद हो कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब भारत की टीम ने बेहद ही असाधारण खेल दिखाकर मात्र 1 रन से मैच जीता था तो उस मैच के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारतीय कमेंटेटर अपने कमेंट्री के दौरान अपने देश के खिलाड़ियों के बारे में कम दूसरे टीमों के खिलाडि़यों के बारे में ज्यादा बात करते हैं। सम्मान के तहत हमें दोनों तरफ के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को लेकर बात करनी चाहिए।
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान माही ने महानायक के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखा था (Nothing to add)
बाद में हर्षा भोगले ने इस मुद्दे पर अपने फेसबुक पेज पर सफाई देते हुए मैसेज भी डाला था।
हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में किसी वयक्तिगत कमेंटेटर पर हमला नहीं बोला था। प्रशंसकों ने कई बार अमिताभ के ट्वीट पर उनसे पुंछा था कि आपका ईशारा कहीं सुनिल गवास्कर और संजय मांजरेकर पर तो नहीं । इसके जबाव में अमिताभ ने इन दोनों के नाम को खारिज कर दिया था।
लेकिन बाद में यह बात हर्षा भोगले के मैसेज करने के बाद सामने आई थी कि अमिताभ बच्चन ने वो ट्वीट शायद हर्षा भोगले के लिए किया था।
मीडिया में वैसे इस मामले में बीसीसीई ने कोई बयान तो नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि हर्षा को आईपीएल के कमेंट्री पैनल से हटाने के पीछे हर्षा भोगले से जुड़ा यह प्रकरण सबसे बड़ा कारण। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में यदि हर्षा कमेंट्री नहीं करते हुए दिखे तो इस बात में सच्चाई हो सकती है।
आईपीएल के पहले मैच में अपने ट्वीटर अकाउंट से हर्षा ने अपने प्रशंसकों के कई ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें उनके फैन यह कह रहे हैं कि आपके कमेंट्री को मिस कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के उस ट्वीट को यहां पढ़ें -