हर्षा भोगले ने चुनी साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम, इस टीम में दो बड़े दिग्गज को नहीं दी प्लेइंग इलेवन में जगह

Updated: Mon, Dec 25 2017 19:43 IST

25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम की घोषणा की है। हर्षा भोगले की टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है तो वहीं धोनी विकेटकीपर के तौर पर मौजूद हैं।

क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है तो वहीं सुरेश रैना, युवराज जैसे दिग्गज हर्षा भोगले की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।हर्षा भोगले ने एबी डीविलियर्स जैसे धाकड़ को भी साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम में शामिल किया है।

ऑल राउंडर के तौर पर बेन स्टोक और शकिब अल हसन अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।  तेज गेंदबाज के तौर पर लियाम प्लंकेट, जसप्रित बुमराह और हसन अली अपनी जगह बना पाए हैं। हर्षा भोगले के द्वारा चुनी गई साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा औऱ शिखर धवन मौजूद हैं।

हर्षा भोगले के द्वारा चुनी गई साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम - 
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (वास्क), बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन, राशिद खान, लियाम प्लंकेट, जसप्रित बूमरा, हसन अली

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें