हर्षा भोगले ने की साल 2019 की बेस्ट टी-20 टीम की घोषणा, दिग्गज भारतीय बाहर, जानिए प्लेइंग XI !

Updated: Sat, Dec 28 2019 20:22 IST

28 दिसंबर। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले  ने साल 2019 की बेस्ट टी-20 टीम की घोषणा की है। अपने पसंद की टी-20 टीम में हर्षा भोगले  ने रोहित शर्मा और धोनी को शामिल नहीं किया है।

हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को जगह दी है तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर एबी डीविलियर्स को बल्लेबाज और विकेटकीपर चुना है।

हर्षा भोगले  ने अपने पंसद की साल 2019 की बेस्ट टी-20 टीमें बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर और केएल राहुल को चुना है। तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। नंबर 4 पर एबी डीविलियर्स को शामिल किया है। 

इसके साथ - साथ वेस्टइडीज के दो विस्फोटक खिलाड़ी पोलार्ड और आंद्रे रसेल हर्षा भोगले की बेस्ट टी-20 टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल हो हुए हैं।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद नबी, इमरान ताहिर, क्रिस जॉर्डन, दीपक चाहर और लसिथ मलिंगा को मौका दिया है। मोहम्मद नबी को हर्षा भोगले ने ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया है। 

हर्षा भोगले की टी-20 टीम साल 2019

डेविड वार्नर, केएल राहुल, विराट कोहली(C), एबी डिविलियर्स, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी, इमरान ताहिर, क्रिस जॉर्डन, दीपक चाहर और लसिथ मलिंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें