ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर हर्षा भोगले भड़के, ऐसी बातें लिखकर कसा तंज !
21 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। दिन के शुरुआती दो सत्रों में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया तो दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और इसी कारण भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों का साथ किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में रिद्दिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया।
ऐसे में दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले को यह बात अच्छी नहीं लगी और ट्विट कर अपनी राय रखी। हर्षा भोगले मे अपने ट्विट में लिखा कि "अभी उठा और देखा साहा बाहर है। हमें भारत के प्रत्येक युवा कीपर को यह बताना होगा कि स्टंप के पीछे की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने की बजाय उसके सामने कुछ रन बनाने पर ध्यान लगाओ। निराश।"
इतना ही नहीं भारतीय प्लइंग इलेवन में पंत को शामिल करने पर हर्षा भोगले ने तंज भी कसते हुए ट्विट किया और लिखा कि मुझे उस दिन का इंतजार है जब बड़े कॉन्सर्ट से श्रेया घोषाल को बाहर कर दिया जाए सिर्फ इसलिए क्योंकि दूसरी लड़की गिटार थोड़ा बेहतर बजा लेती है।
आपको बता दें कि बारिश के कारण जब खेल जल्द खत्म हुआ तो ऋषभ पंत 37 गेंद का सामना कर चुके हैं और वहीं रहाणे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने मिलकर पार्टनरशिप के दौरान कुल 83 गेंदों का सामना कर न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने संघ्रर्ष दिखाने की भरपूर कोशिश की है।