IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया में शामिल हुआ ये युवा पेसर

Updated: Tue, Jun 17 2025 23:17 IST
Image Source: Google

Harshit Rana added India Team: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटी है और उससे पहले एक ऐसा नाम चुपचाप लीड्स में स्क्वॉड के साथ जुड़ गया है, जिसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए बतौर बैकअप साथ रखा गया है, लेकिन वो टीम के आधिकारिक सदस्य नहीं होंगे।

23 साल के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले भारत की टेस्ट टीम के साथ लीड्स पहुंच चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें आधिकारिक स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है, लेकिन वह टीम के साथ लंदन से लीड्स ट्रेन से सफर करते हुए नज़र आए। PTI की रिपोर्ट और स्टार स्पोर्ट्स द्वारा उनके सोशल मिडिया अंकाउंट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, राणा को कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए बैकअप के तौर पर टीम के साथ बनाए रखा गया है।

हर्षित हाल ही में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट के साथ-साथ बेकेनहैम में हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भी भाग लिया था। उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था और अब तक वो 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।

फिलहाल भारत के पास तेज़ गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे विकल्प हैं, वहीं शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका में मौजूद हैं। ऐसे में, हर्षित राणा की मौजूदगी टीम के लिए एक बैकअप प्लान के तौर पर देखी जा रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें