FLOP होने के बाद भी खेलेंगे संजू सैमसन! IND vs BAN 3rd T20I में ये गन गेंदबाज़ भी कर सकता है डेब्यू

Updated: Sat, Oct 12 2024 11:20 IST
India Probable Playing XI For 3rd T20I

India Playing XI For 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है ऐसे में वो आखिरी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। इसके संकेत खुद सहायक कोच रेयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने दिये हैं।

हर्षित राणा को मिल सकता है डेब्यू का मौका

इंडियन टीम के सहायक कोच ने ये खुलासा किया है कि हैदराबाद में यंग गन गेंदबाज़ हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वो बोले, 'जाहिर है, टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव है। हम अपने पास मौजूद ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल का अनुभव देना चाहते हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उत्सुक हैं।'

कोच रेयान टेन डोशेट के बयान से साफ है कि अब हर्षित राणा को उनकी मेहनत का फल मिल सकता है। गौरतलब है कि बीते समय में उन्होंने टीम इंडिया के साथ काफी ट्रेवल किया है, ऐसे में अब उन्हें ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का मौका भी दिया जा सकता है।

संजू सैमसन खेलेंगे या नहीं?

ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद भी क्या संजू सैमसन को हैदराबाद में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं? इसका जवाब भी टीम इंडिया के सहायक कोच के द्वारा मिल गया है। रेयान टेन डोशेट ने ये साफ कर दिया है कि भले ही संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन इसके बाजवूद तीसरे टी20 मैच में बतौर विकेटकीपर बैटर वो ही खेलते नज़र आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया अभी भी उन्हें बैक करने के हक में दिख रही है। ऐसे में ये साफ है कि जितेश शर्मा को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।

ये भी जान लीजिए कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए 2 मैचों में सिर्फ 39 रन बनाए हैं।

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी , हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें