'अगर हम PSL में अच्छा खेलेंगे तो फैंस IPL छोड़कर हमें देखेंगे'

Updated: Thu, Apr 10 2025 13:29 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के बीच ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 शुरू होने वाला है। पीएसएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक बयान दिया है जो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हसन अली का मानना ​​है कि अगर  पीएसएल के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करते हैं तो दर्शक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की ओर रुख कर सकते हैं।

पीएसएल का 2025 सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जो सीधे भारत में चल रहे, आईपीएल से टकराएगा। अधिकांश उच्च मांग वाले विदेशी खिलाड़ियों ने पीएसएल की जगह आईपीएल में भाग लेने का विकल्प चुना है। ऐसे में हसन अली का ये बयान फैंस की समझ में नहीं आ रहा है कि पीएसएल किस तरह से आईपीएल को टक्कर देगा।

हसन ने एक इंटरव्यू में कहा, "बेशक, दर्शकों की संख्या अच्छी होनी चाहिए। हम आईपीएल से टकरा रहे हैं, लेकिन हमारे पास पीएसएल आयोजित करने के लिए केवल यही समय था। केवल प्रदर्शन और मनोरंजन ही दर्शकों को आकर्षित करते हैं। इसलिए अगर हम पूरे पीएसएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दर्शक आईपीएल छोड़कर हमें देखेंगे। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि पीएसएल हमारे लिए कैसा रहता है।"

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने माना कि राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन का असर पीएसएल पर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर न्यूजीलैंड दौरे तक पाकिस्तान के हालिया नतीजे उम्मीद से कम रहे हैं, क्योंकि इसमें नए खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में सफलता से पीएसएल को बढ़ावा मिलेगा और अधिक प्रशंसक आएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हसन ने कहा, “जब राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो इसका असर पीएसएल जैसी फ्रेंचाइजी लीग पर पड़ता है। हां, चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे तक हमारे नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी थे और इसलिए उन्हें जमने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन जब पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करता है, तो पीएसएल का ग्राफ भी बढ़ता है। हम आगामी सीजन में अपने प्रशंसकों को खुश करने की पूरी कोशिश करेंगे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें