हाशिम अमला ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में छोड़ा पीछे

Updated: Sun, Jul 16 2017 19:29 IST

16 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमला इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 4 रन बनाते ही अमला ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा है। डी विलियर्स के नाम 106 टेस्ट मैचो की 176 पारियों में 8074 रन दर्ज हैं। अमला ने उनके इस रिकॉर्ड को 105 टेस्ट मैच की 180 पारियों में तोड़ा है।

बता दें कि डी विलियर्स पिछले करीब डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। माना जा रहा है कि पिछले काफी समय से चोट से परेशान चल रहे डी विलियर्स अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

खबर लिखे जानें तक 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच में यह उनकी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी है। 
 
 BREAKING NEWS: जहीऱ खान को हटाकर BCCI ने इसे बनाया टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच: रिपोर्ट

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें