अपने जन्मदिन पर इस गेंदबाज ने चटकाया हैट्रिक विकेट, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास

Updated: Fri, Oct 25 2019 15:19 IST
twitter

बेंगलुरू, 25 अक्टूबर| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के पहले गेंदबाज बन गए हैं। मिथुन ने यह उपलब्धि अपने 30वें जन्मदिन पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल में हासिल की।

मिथुन ने तमिलनाडु की पारी के आखिरी ओवर में शाहरुख खान (27), एम. मोहम्मद (10), मुरुगन अश्विन (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरूख को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया। अगली गेंद पर महमूद का कैच देवदूत पडीक्कल ने पकड़ा। अश्विन का कैच कृष्णाप्पा गौतम ने लपका और इसी के साथ मिथुन ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

मिथुन ने इस मैच में कुल पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मुरली विजय को आउट कर तमिलनाडु को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। इसके बाद उन्होंने विजय शंकर (38) को बाहर भेजा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें