IPL 2020: लगातार पांचवीं हार से फूटा केएल राहुल का गुस्सा,बताया जीत के करीब आकर कहां हुई गलती

Updated: Sat, Oct 10 2020 21:18 IST
Image Credit: BCCI

किंग्स इलेवन पंजाब को शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों एक करीबी हार का सामना करना पड़ा है और इस हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनके पास जवाब नहीं है। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब एक समय मैच जीतती हुई दिख रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में पिछड़ने से सिर्फ दो रनों से मैच हार गई। यह इस सीजन में पंजाब की लगातार पांचवीं हार है।

राहुल ने इस मैच में 74 और मयंक अग्रवाल ने 56 रन बनाए। इन दोनों के रहते पंजाब की जीत पक्की लग रही थी लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए टीम दो रन से मैच हार गई।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राहुल ने कहा, "मेरे पास कोई जवाब नहीं है। अगले सात मैचों में हमें और ज्यादा मेहनत कर दमदार वापसी करनी होगी। हमने शानदार गेंदबाजी की। यह नई पिच थी इसलिए हमें नहीं पता था कि अच्छी लाइन-लैंग्थ क्या होगी। लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा तालमेल बिठाया। डेथ ओवरों में उन्होंने हिम्मत से गेंदबाजी की।"

राहुल ने कहा, "इस मैच मे रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हम कभी भी संतुष्ट नहीं थे। आप तभी संतुष्ट होते हैं जब आप मैच जीतते हैं। अंत में, हम लगातार विकेट खोते रहे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें