Hayley Matthews ने शतक जड़कर बनाया वनडे इतिहास में गजब रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने रविवार (19 जनवरी) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मैथ्यूज ने 93 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके जड़े। मैथ्यूज के वनडे करियर का यह आठवां शतक है।
ऐसी करने वाली पहली महिला खिलाड़ी
हेली मैथ्यूज (2644 runs) महिला वनडे इतिहास की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3000 से कम रन में आठ या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं। पुरुष वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड रहमानुल्लाह गुरबाज (1769) औऱ सलमान बट (2725) के नाम दर्ज है।
खास रिकॉर्ड बनाया
वनडे (महिला/पुरुष) में सबसे कम पचास प्लस स्कोर में आठ शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। मैथ्यूज ने 14 पचास प्लस स्कोर में आठवां शतक लगाया है। उन्होंने इस लिस्ट में रहमानुल्लाह गुरबाज की बराबरी की है। बता दें कि मैथ्यूज ने अपने पिछले पांच पचास प्लस स्कोर को शतक में तबदील किया है।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक
मैथ्यूज महिला वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, उन्होंने इस लिस्ट में स्टेफनी टेलर को पीछे छोड़ा। टेलर के नाम इस फॉर्मेट में सात शतक दर्ज हैं।
शतक के अलावा मैथ्यूज ने अपने कोटे के ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गवाकर 198 रन बनाए। इसके जवाब मे वेस्टइंडीज ने 31.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। मैथ्यूज के अलावा क़ियाना जोसेफ ने 79 गेंदों में 70 रन की पारी खेली।