WI-W vs BN-W 1st ODI: हेली मैथ्यूज ने ठोकी सेंचुरी, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहला वनडे 9 विकेट से हराया
WI-W vs BN-W 1st ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच बीते रविवार, 19 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वॉर्नर पार्क में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर जीत हासिल की। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले गेंद से कहर ढाया और फिर सेंचुरी ठोककर अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
वॉर्नर पार्क में खेला गया पहला वनडे पूरी तरह से वेस्टइंडीज वुमेंस के नाम रहा। यहां मेजबान टीम ने पहले टॉस जीता और फिर बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट, कप्तान हेली मैथ्यूज ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, आलिया एलेने ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और अफी फ्लेचर ने 10 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
मेजबानों की ऐसी घातक गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेश बल्लेबाज़ संघर्ष करते रहे, हालांकि इसी बीच जैसे तैसे उन्होंने मुर्शिदा खातुन (53 बॉल पर 40 रन), शर्मिन अख्तर (70 बॉल पर 42 रन), सोभना मोस्टरी (50 बॉल पर 35 रन), और शोरना अख्तर (38 बॉल पर 29 रन) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन जोड़े लिए।
अब वेस्टइंडीज वुमेंस को ये मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसका पीछा करते हुए टीम के ओपनर्स ने धमाल मचा दिया। एक तरफ से हेली मैथ्यूज ने 93 बॉल पर 16 चौके ठोकते हुए नाबाद 104 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ से कियाना जोसेफ ने 79 बॉल खेलते हुए 6 चौके और 4 छक्के के दम पर 70 रन ठोक डाले। उनके अलावा विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल ने भी 18 बॉल पर नाबाद 14 रनों की पारी खेली और ऐसे वेस्टइंडीज ने महज़ 31.4 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि हेली मैथ्यूज को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज वुमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।