न्यायाधीश सेन बने डीडीसीए के प्रशासक

Updated: Mon, Jan 30 2017 17:22 IST

नई दिल्ली, 30 जनवरी | दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को सेवानिवृत न्यायाधीश विक्रमजीत सेन को दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का प्रशासक नियुक्त किया है। न्यायालय ने साथ ही उनसे कहा है कि वे 2012 से 2015 के बीच में डीडीसीए के कामकाज के ऑडिट के लिए अतिरिक्त प्रशासक नियुक्त करें। बुमराह ने क्रिकेट के भगवान सचिन की इस मामले में कर ली बराबरी

न्यायामूर्ति एस.रवींद्र भट्ट और न्यायामूर्ति दीपा शर्मा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायायलय के पूर्व न्यायाधीश सेन डीडीसीए की कार्यकारी समिति और खेल समिति के गठन के लिए बैठक बुलाएंगे। अदालत का यह फैसला डीडीसीए में कई विवाद और फिरोज शाह कोटला मैदान में मैच आयोजित करने को लेकर हुए विवाद के बाद आया है। मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड, कई नए कीर्तिमान भी बनाए

इससे पहले अदालत ने सेवानिवृत न्यायाधीश मुकुल मुद्गल को स्टेडियम में मैच से संबंधित कामकाज की देखभाल करने को कहा था। अदालत ने उनसे डीडीसीए का कामकाज देखने को भी कहा था। अदालत ने कहा कि सेन के लिए डीडीसीए प्रशासक के तौर पर वे सभी नियम लागू होंगे जो न्यायाधीश मुद्गल के पास थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें