वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहां देखिए किसका पलड़ा है भारी
आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है। ये आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाला 13वां वर्ल्ड कप होगा। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा जबकि भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले से पहले दोनोंं टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं और इस सीरीज के पहले दो मैच भारत जीत भी चुका है लेकिन जब बात वर्ल्ड कप की होती है तो ऑस्ट्रेलिया एक अलग ही टीम नजर आती है ऐसे में इस सीरीज में हार का भी उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए कभी भी आसान नहीं रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक 5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है और वो वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अपनी ही सरज़मीं पर भी उन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा। आइए आपको दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं और आपको ये भी पता चल जाएगा कि किस टीम का पलड़ा अभी तक भारी रहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
अब तक हुए 12 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर इन दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं जिसमें 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इन दोनों टीमों के बीच हुए कुल 12 मैचों में से 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया जीता है जबकि 4 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है।
Also Read: Live Score
इन दोनों देशों के बीच 1983 और 1987 वर्ल्ड कप में दो-दो बार भिड़ंत हुई थी जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते थे। इसके बाद अगले पांच वर्ल्ड कप में यानि साल 1992, 1996,1999, 2003 में हुए पांचों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को धूल चटाई जबकि 2007 वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया जिसके चलते इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ। इसके बाद साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, इसके बाद हुए 2015 वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। इसके बाद इन दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप 2019 में आखिरी बार भिड़ंत हुई थी जिसे भारत ने जीता था। ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी नजर आता है लेकिन भारत के लिए ये रिकॉर्ड सुधारने का अच्छा मौका होगा क्योंकि वो अपने घर पर खेल रहे होंगे।