शोएब मलिक और टीनो बेस्ट पर लगा भारी जुर्माना

Updated: Wed, Jan 28 2015 22:28 IST

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.) । वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एक मैच के दौरान मैदान में एक दूसरे से भीड़ने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट पर भारी जुर्माना लगाया गया है। बेस्ट पर 60 प्रतिशत और शोएब मलिक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सैंट लुसिया जोक्स के बीच खेल गए इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रिडेंट्स की पारी का 15वां ओवर चल रहा था और बेस्ट ने मलिक को 49 रन पर बोल्ड कर दिया। आउट करने के बाद बेस्ट ने मलिक को आक्रामक होकर कुछ कहा जिसके बाद मलिक ने बेस्ट के कंधो पर हाथ रखा। दोनों के बीच कहासुनी हुई। मैच खत्म होने के बाद मैच रैफरी ने दोनों को दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया।

बेस्ट को खेल भावना बिगाड़ने और गलत शब्दों के प्रयोग करने का दोषी पाया गया। वहीं मलिक पर खिलाड़ियों के बीच अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क बनाने का दोषी पाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें