'जय शाह और BCCI ने दी है धमकी, भारत में नहीं मिलेगी मुझे एंट्री'

Updated: Sat, Jul 31 2021 10:11 IST
Image Source: Google

कश्मीर प्रीमियर लीग और बीसीसीआई को लेकर विवाद चल रहा है। कई क्रिकेट दिग्गज जो इसमें भाग लेना चाहते हैं उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें यह चेतावनी मिली है कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल न हो। इसका मुख्य कारण है पाकिस्तान के साथ राजनीतिक विवाद।

इसी क्रम में साउथ अफ्रीका के पूर्व शानदार बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कहा है कि बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के जरिए उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा ना लेने के लिए संदेश भिजवाया है।

इससे पहले गिब्स ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज ने लिखा, "बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक मुद्दे को देखते हुए मुझे केपीएल में खेलने से रोक रही है। इसके अलावा मुझे धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मैंने उस लीग में हिस्सा लिया तो वो मुझे भारत में किसी भी क्रिकेट से जुड़े काम के लिए नहीं घुसने देंगे।"

गिब्स से पहले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने भी बीसीसीआई पर ऐसे आरोप लगाए है कि बीसीसीआई दूसरे खिलाड़ियों को यह चेतावनी दे रही है कि कोई भी इस लीग में शामिल ना हो।

इस लीग में तिलकरत्ने दिलशान, मैट प्रायर और मोंटी पनेसर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें