हर्शल गिब्स का खुलासा,बताया 2007 में क्यों पाकिस्तानी फैंस को कहा था जानवर,जिससे झेलना पड़ा था बैन

Updated: Thu, Jan 23 2020 00:05 IST
IANS

नई दिल्ली, 22 जनवरी| साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन पर लगे दो मैचों के बैन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आईसीसी ने 2007 मे सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन्स के एक वर्ग के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में गिब्स पर दो मैचों का बैन लगा दिया था।

पाकिस्तानी समर्थकों पर गिब्स का यह बयान स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी फैन्स के खिलाफ उपद्रवी जानवर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

गिब्स ट्विटर पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक फैन द्वारा पूछ गए सवाल के जवाब में कहा, "कुछ उपद्रवी पाकिस्तानी फैन्स को जानवर कहा था। उन्होंने प्लेयर्स ब्यूइंग एरिया के सामने मेरे बेटे और उसकी मां को उनकी सीटों से हटने के लिए मजबूर कर दिया था।"

गिब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट और 248 वनडे मैचों में क्रमश : 6167 और 8094 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें