एकता बिष्ट और पूनम यादव ने महिला वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 अप्रैल। स्मृति मंधाना (86) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने  इंग्लैंड को पहले वनडे में पांच गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 207 रन बनाए जिसे भारत ने 49.1 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया।

मंधाना ने 109 गेंदों में 86 रन की अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 21 और देविका ने 15 रन का योगदान दिया। इसके अलावा एकता बिष्ट ने नाबाद 12 और पूनम यादव ने नाबाद सात रन बनाए। 

एकता बिष्ट और पूनम यादव ने महिला वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एकता बिष्ट और पूनम यादव ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 19 रन की साझेदारी करी। ऐसा कर दोनों खिलाड़ियों के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

महिला वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10वें विकेट लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड एकता बिष्ट और पूनम यादव के नाम दर्ज हो गया है।

महिला वनडे क्रिकेट में रन चेस करते हुए सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड करेन रोल्टन और क्लै स्मिथ के नाम है। दोनों महिला क्रिकेटर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी विकेट लिए नाबाद 22 रन की पार्टनरशिप करी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें