विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
13 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा । अंतिम समय में कोहली और जडेजा ने शानदा खेल दिखाकर इंग्लैंड की टीम की उम्मीद पर पानी फेर दिया। DRS इस्तमाल होने के बाद भी इस भारतीय दिग्गज को अंपायर ने दिया गलत आउट, क्रिकेट फैन्स खफा
विराट कोहली 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे तो रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर आउट नही हुए। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 103 रन कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था। राजकोट टेस्ट मैच में कोहली ने पहली पारी में 40 रन बनाए थे. आउट होने के बाद भी गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
इसके अलावा कोहली ने विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बने जो चौथी पारी के अंत तक खेलते हुए 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड बल्लेबाज हसीब हमीद के चलते दो भारतीय क्रिकेटर आपस में भिड़े: BREAKING
कम से कम 15 पारियों के दौरान...
कोहली के नाम चौथे पारी में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी औसत में महान डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं । डॉन ब्रेडमैन के नाम 73.40 का औसत रहा था तो कोहली के नाम 65.27 का बल्लेबाजों औसत है। इस सीरीज के बाद धोनी लेगें क्रिकेट से संन्यास
तीसरे नंबर पर इस मामले में जी बायकाट हैं जिनके नाम 58.76 का बल्लेबाजी औसत है। चौथे नंबर पर भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं जिनके नाम 58.25 का बल्लेबाजी औसत दर्ज है। इस वजह से पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रा
आपको बता दें कि पिछले 12 टेस्ट मैच के बाद भारत में कोई टेस्ट मैच पांचवें दिन के खेल खत्म होने के बाद ड्रा पर समाप्त हुआ है।